UP: बुंदेलखंड को पानी के लिए तरसाने वालों की जब्त होनी चाहिए जमानत- मुख्यमंत्री योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को डाक बंगला मैदान में हमीरपुर लोकसभा सीट के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में सीएम योगी ने कांग्रेस, सपा और बसपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछली सरकारों में बुंदेलखंड में माफिया और डकैत पैदा किए गए थे. बुंदेलखंड को पानी के लिए तरसाया गया.
महोबा, 15 मई : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को डाक बंगला मैदान में हमीरपुर लोकसभा सीट के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में सीएम योगी ने कांग्रेस, सपा और बसपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछली सरकारों में बुंदेलखंड में माफिया और डकैत पैदा किए गए थे. बुंदेलखंड को पानी के लिए तरसाया गया. ऐसे लोगों की जमानत जब्त होनी चाहिए. केंद्र और प्रदेश की मौजूदा सरकारों ने सबसे अधिक बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास पर फोकस किया है. इस क्षेत्र को नोएडा की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, जिससे यहां के नौजवान पलायन नहीं करेंगे, बल्कि पूरी दुनिया से लोग यहां नौकरी और रोजगार के लिए आएंगे.
सीएम योगी ने आल्हा-उदल और वीर चंदेलों की भूमि को नमन करते हुए कहा, "उनके लिए महोबा उनकी अपनी भूमि लगती है. बाबा गोरखनाथ ने यहीं गोरखगिरी में तपस्या की थी और आल्हा-उदल को यहीं अमरता का वरदान प्राप्त हुआ था. भाजपा सरकार गोरखगिरी में पर्यटन को नई ऊंचाई प्रदान कर रही है. बुंदेलखंड के साथ पिछली सरकारों ने बहुत अन्याय किया था. यह क्षेत्र प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है. यहां नदी, नाले, खनन और पर्यटन की संभावना है. सपा सरकार ने यहां माफिया और डकैत पैदा करके जनता का शोषण किया." यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन की तारीख बढ़ाने की याचिका खारिज की
मुख्यमंत्री योगी ने महोबा के बारे में कही जाने वाली प्रसिद्ध कहावत "महोबा वाले बड़े लड़इया, इनकी मार सही ना जाए" का जिक्र करते हुए जनता से अपील की कि अपने वोट की मार से सपा, बसपा और कांग्रेस की जमानत जब्त करें. उन्होंने कहा कि चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच हो रहा है. भाजपा का विरोध केवल दो लोग कर रहे हैं, एक वो जो रामद्रोही हैं और दूसरे जो पाकिस्तान का राग अलापते हैं. पाकिस्तान प्रेमियों को वहां जाकर कटोरा लेकर भीख मांगनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि रामभक्तों पर गोलियां चलाने वालों को वोट देकर पाप का भागीदार नहीं बनना चाहिए. 2017 में प्रदेश में भाजपा सरकार बनी. पहली बार जब मैं बुंदेलखंड आया तो यहां के नेताओं ने मुझसे कहा था कि बुंदेलखंड के लिए कुछ होना चाहिए. तब, मैंने कहा था कि बुंदेलखंड के लिए ऐसा करूंगा कि आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी.