सपा नेता आजम खान पर चलेगा मुकदमा, सेना को लेकर दिया था विवादित बयान
आजम खान द्वारा आपत्तिजनक बयान देने का मामल पिछली साल अप्रैल 2017 छत्तीसगढ का है. सीआरपीएफ के जवानों पर महिला नक्सलियों ने हमला कर दिया था.
लखनऊ: सपा नेता आजम खान अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है. पिछले दिनों सेना के बारे में उन्होंने एक विवादित बयान दिया था. जिस बयान को लेकर उनकी मुसीबत बढ़ने वाली है. क्योंकि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके खिलाफ मुकदमा चलाने को लेकर प्रशासन को हरी झंडी दे दी है. आजम खान द्वारा आपत्तिजनक बयान देने का मामला साल 2017 के दौरान छत्तीसगढ से जुड़ा है.
बता दें कि सीआरपीएफ के जवानों पर महिला नक्सलियों ने हमला कर दिया था. हमले के बाद उन लोगों ने जवानों के गुप्तांग काट लिए थे. जिस घटना को लेकर उन्होंने एक सभा के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ बयान देते-देते उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने सेना के बारे में विवादित बयान दे दिया. जिस बयान को लेकर उत्तर प्रदेश में काफी बवाल मचा था. भाजपा के पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना ने रामपुर की सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में इनके खिलाफ मामल दर्ज करवाया था.
शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने उस बयान की सीडी की लखनऊ की प्रयोगशाला में जांच करवाया तो पाया गया कि आवाज सपा नेता आजम खान का ही है. जिसके बाद पुलिस उनके खिलाफ धारा 153 A गलाते हुए प्रशासन से उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए अनुमति मांगी गई थी.
सरकार की तरह से मुकदमा चलाने के लिए अनुमति मिलने के बाद आजम खान के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा चलने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है. देखने वाली बात होगी कि इस केस में कोर्ट उनके खिलाफ क्या सजा सुनाती है.