UP Assembly Election 2022: उन्नाव रेप पीड़िता की मां बनी कांग्रेस प्रत्याशी

कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने गुरुवार को उन 50 महिला उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जो अपने मुद्दों पर सबसे आगे रहीं. इनमें उन्नाव (Unnao) रेप पीड़िता की मां आशा सिंह (Asha Singh) और ब्लॉक प्रमुख के लिए समाजवादी पार्टी (SP) की पूर्व उम्मीदवार रितु सिंह शामिल हैं, जिनके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई थी और भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने उन्हें नामांकन दाखिल करने से रोका था. UP Assembly Elections 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ को अयोध्या सीट उतारने पर विचार कर रही है बीजेपी, अंतिम निर्णय सीईसी लेगी

राहुल गांधी ने पहली सूची की घोषणा के बाद कहा, "भाजपा के हाथों अन्याय का सामना करने वाली उन्नाव की बेटी न्याय के लिए लड़ेगी और जीतेगी."

महिलाओं को विविध पृष्ठभूमि से चुना गया है. गुरुवार को प्रियंका गांधी ने 125 उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान किया. कांग्रेस ने टिकट बंटवारे में महिलाओं पर फोकस किया है और पहली लिस्ट में 40 फीसदी का वादा पूरा किया है. पार्टी ने कहा कि उसने पार्टी में युवाओं को 40 फीसदी टिकट दिया है.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहले घोषणा की थी कि 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिया जाएगा. प्रियंका ने कहा, "हम उन लोगों को मौका देना चाहते थे, जो अपने हक के लिए लड़ रहे हैं, इसलिए असली लोगों को उनके हक के लिए लड़ने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं को राजनीतिक अधिकार दिए जाने की जरूरत है.

Share Now

\