दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति रोक रहे UP व Haryana, केंद्र मदद करे: मनीष सिसोदिया
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा में पुलिस दिल्ली की ऑक्सीजन की आपूर्ति रोक रही है.
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा (Uttar Pradesh and Haryana) में पुलिस दिल्ली की ऑक्सीजन की आपूर्ति रोक रही है. उन्होंने केंद्र से आग्रह किया कि वह नगर में जीवनरक्षक गैस की सामान्य आपूर्ति सुनिश्चित करे, भले ही इसके लिए अर्धसैनिक बलों की मदद लेनी पड़े. सिसोदिया ने कहा, ‘‘यह जंगल-राज तीन दिनों से चल रहा है."
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के कुछ अस्पताल में ऑक्सीजन समाप्त होने के कगार पर है. उनके पास कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है. मुझे लगागतार कॉल, संदेश, ई-मेल मिल रहे हैं. हम आंतरिक, अस्थायी व्यवस्था कर रहे हैं, लेकिन यह लंबे समय तक नहीं चल सकता.’’ यह भी पढ़ें : Bihar: कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय- आने वाले दिनों में कितने मामले बढ़ेंगे इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता
सिसोदिया दिल्ली में कोविड-19 प्रबंधन के नोडल मंत्री भी हैं. उन्होंने कहा कि अगर अस्पतालों को ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति नहीं मिली तो कुछ समय बाद यहां कोरोना वायरस मरीजों की जान बचा पाना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा, "केंद्र को जरूरत पड़ने पर अर्धसैनिक बलों की मदद लेनी चाहिए और दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए."