Mahakumbh 2025: अमित शाह पहुंचे प्रयागराज, त्रिवेणी संगम में साधु-संतों के संग लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी भी रहे मौजूद; देखें VIDEO

: केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. पाने इस दौरे के दौरान केंद्रिय गृह मंत्री शाह प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पहुंचे. जहां पर शाह ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया स्नान किया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई संत भी गृह मंत्री के साथ मौजूद थे.

(Photo Credits ANI)

Mahakumbh 2025:  यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए देश विदेश से हर दिन हजारों लोगों का आना जारी है. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए सोमवार को केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amitsh Shah) भी पहुंचे. जहां पर वे साधु संतों के साथ गंगा में आस्था की डूबकी लगाई. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई संत भी गृह मंत्री के साथ मौजूद थे.थे.

प्रयागराज जाने से पहले अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट किया था कि  “‘महाकुंभ' सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है. कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है. आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं.”  यह भी पढ़े: Mahakumbh 2025: एसपी प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे प्रयागराज, संगम में लगाई आस्था की डुबकी; देखें VIDEO

अमित शाह ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

अमित शाह ने हाल ही में अपने गुजरात दौरे के दौरान महाकुंभ के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी लोगों से अनुरोध किया था कि वे महाकुंभ में जरूर शामिल हों।

अमित शाह ने कहा था, “कुंभ हमें शांति और सौहार्द का संदेश देता है.  कुंभ आपसे यह नहीं पूछता है कि आप धर्म, जाति या संप्रदाय से हैं। यह सभी लोगों को गले लगाता है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिह भी गंगा में डूबकी लगा चुके हैं

वहीं पिछले हफ्ते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी प्रयागराज पहुंचे थे. जहां पर वे गंगा में आस्था की डूबकी लगाई.   हाल के दिनों में बात करें तो 26 जनवरी को एसपी प्रमुख भी प्रयागराज पहुंचे थे. जहां पर वे गंगा में आस्था की डूबकी लगाने के बाद वहां की व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरा

Share Now

\