Ban on Pitbull, Rottweiler: कानपुर के बाद अब गाजियाबाद में पिटबुल, रॉटवीलर डॉग पालने पर बैन
पिटबुल और रॉटवीलर कुत्तों के मालिकों और प्रेमियों के लिए बुरी खबर है. गाजियाबाद निगम ने इन कुत्तों को शहर में प्रतिबंधित कर दिया है. यह फैसला शहर में हाल में कुत्तों के हमले के मद्देनजर लिया गया है.
गाजियाबाद: पिटबुल और रॉटवीलर कुत्तों के मालिकों और प्रेमियों के लिए बुरी खबर है. गाजियाबाद निगम ने इन कुत्तों को शहर में प्रतिबंधित कर दिया है. यह फैसला शहर में हाल में कुत्तों के हमले के मद्देनजर लिया गया है. बीजेपी पार्षद द्वारा इस संबंध में विधानसभा में एक प्रस्ताव लाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई, जिसे गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा ने मंजूरी दे दी. Pitbull Attack: गाजियाबाद में पिटबुल का आतंक, 11 साल की बच्ची पर हमला कर किया लहूलुहान- Video.
प्रस्ताव पास होने के बाद गाजियाबाद शहर में पिटबुल और रॉटवीलर नस्ल के कुत्ते पालने पर रोक लगा दी गई है. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके पास ये कुत्ते पहले से हैं. ऐसे लोगों के लिए व्यवस्था है कि उन्हें 2 महीने के अंदर नसबंदी कराकर निगम में पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद उनसे 5000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा.
हाल ही में गाजियाबाद में कुत्तों के हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं. हाल ही में संजय नगर में एक 10 साल के लड़के पर पिटबुल ने हमला कर दिया, जिससे उसके चेहरे पर 150 टांके लगे. एक अन्य घटना में राजनगर एक्सटेंशन में एक कुत्ते ने लिफ्ट में सवार एक बच्चे पर हमला कर दिया.
इन्ही हमलों को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला लिया गया है. इससे पहले, कानपुर नगर निगम (KMC) हाउस ने शहर में पिटबुल और रॉटवीलर कुत्तों की नस्लों के पालन पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया था. प्रस्ताव में कहा गया है कि दोनों नस्लों में से किसी एक को पालने वाले पाए जाने पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा और उनके 'पालतू' को जब्त कर लिया जाएगा.