UP Road Accident: यूपी के बिजनौर में कार-बाइक के बीच भीषण टक्कर, 2 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी दी.हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा नूरपुर थाना क्षेत्र के गोहावर गांव के पास हुआ.

(Photo Credits Twitter)

Uttar Pradesh Road Accident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी दी.हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा नूरपुर थाना क्षेत्र के गोहावर गांव के पास हुआ. थाना प्रभारी (एसएचओ) संजय कुमार ने कहा, " कि नूरपुर थाना अंतर्गत गोहावर के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक सवार सुरेश (40) और समरपाल (55) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

थाना प्रभारी (एसएचओ) संजय कुमार ने कहा एक अन्य विपिन कुमार (37) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह भी पढ़े: UP Road Accident: यूपी के पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, दो कारों की टक्कर में एक बच्चे समेत तीन की मौत (Watch Video)

एसएचओ ने कहा, "कार और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। शवों का पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

Share Now

\