उन्नाव रेप पीड़िता के लिए दिल्ली में इंसाफ की मांग कर रही महिला ने अपनी ही 6 साल की बेटी पर डाला पेट्रोल

उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद शनिवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रही महिला ने अपनी ही छह साल की बेटी के ऊपर पेट्रोल डाल दिया. इसके बाद बच्ची को इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया. वहीं, पुलिस ने बच्ची की मां को हिरासत में ले लिया है.

(Photo Credits: ANI)

उन्नाव रेप (Unnao Rape) पीड़िता की मौत के बाद शनिवार को दिल्ली (Delhi) के सफदरजंग अस्पताल (Safadrjung Hospital) के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रही महिला ने अपनी ही छह साल की बेटी के ऊपर पेट्रोल (Petrol) डाल दिया. इसके बाद बच्ची को इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड (Emergency Ward) में ले जाया गया. वहीं, पुलिस ने बच्ची की मां को हिरासत में ले लिया है. उन्नाव में जिंदा जलाई गई रेप पीड़िता की शुक्रवार देर रात सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

पुलिस ने बताया कि उन्नाव गैंगरेपी पीड़िता का शव पोस्टमॉर्टम के बाद सफदरजंग अस्पताल से उत्तर प्रदेश के गांव रवाना करने से करीब एक घंटे बाद यह घटना हुई. सूत्रों ने बताया कि जब मीडियाकर्मी वहां मौजूद लोगों से बात कर रहे थे तभी ‘हमें न्याय चाहिए’ का नारा लगाते हुए महिला वहां आई और तुरंत अपनी नाबालिग बेटी पर पेट्रोल उड़ेल दिया. यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद भाई ने की इंसाफ की मांग, कहा- पांचों आरोपियों को हो मौत की सजा.

हालांकि, पुलिस ने लड़की को बचा लिया और महिला सहित उसे अपने साथ ले गई. वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, महिला ने कहा कि वह हाल में हुए उन्नाव रेप और मर्डर से सदमे में थी और पीड़िता की मौत की खबर सुनकर अस्पताल आई थी.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या मुंबई इंडियंस के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

Non-Veg Food Ban: अयोध्या राम मंदिर के 15 किमी दायरे में नॉन-वेज की ऑनलाइन डिलीवरी पर रोक; जोमैटो-स्विगी भी दायरे में शामिल

\