Unlock 1: केंद्र की गाइडलाइन के बाद गुजरात सरकार ने भी दी लॉकडाउन में राहत, शुरू हुई GSRTC बस सेवा

गुजरात में सोमवार से GSRTC (गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम) ने अपनी बस सेवा फिर से शुरू कर दी हैं. राज्य परिवहन की बसों में 60 फीसदी से ज्यादा यात्री सफर नहीं कर सकेंगे. सिटी बस में यह क्षमता 50 फीसदी होगी.

गुजरात में GSRTC बस सेवा शुरू हुई (Photo Credits- ANI)

अहमदाबाद: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग जारी है. कोरोना वायरस को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन (Lockdown 5) को सरकार ने 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है, हालांकि इस बार सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर कई रियायतें दी हैं. देश में सोमवार से अनलॉक 1 की शुरुआत हो गई है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मद्देनजर गुजरात सरकार ने भी सोमवार से लॉकडाउन में थोड़ी राहत दी है. सोमवार से राज्य में बसें शुरू हो गई हैं. सरकारी दफ्तरों को भी पूरी क्षमता के साथ खोला जाएगा.

गुजरात में सोमवार से GSRTC (गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम) ने अपनी बस सेवा फिर से शुरू कर दी हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने बताया था, "सोमवार से बिना किसी रोकटोक के पूरे राज्य में परिवहन सेवाएं शुरू की जा रही हैं. राज्य परिवहन की बसों में 60 फीसदी से ज्यादा यात्री सफर नहीं कर सकेंगे. सिटी बस में यह क्षमता 50 फीसदी होगी. " यह भी पढ़ें- लॉकडाउन: पाकिस्तान में फंसे गुजरात के 26 लोगों ने वापसी के लिए विदेश मंत्रालय से मांगी मदद. 

GSRTC बस सेवा शुरू हुई-

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक वीडियो मैसेज के जरिए बताया कि अब सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे के बजाय रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक राज्य में कर्फ्यू लागू रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा, हम दुकानों के संदर्भ में ऑड-ईवन हटा रहे हैं. अब दुकानदार कुछ शर्तों जैसे- फेस मास्क का इस्तेमाल, सैनिटाइजर का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के साथ दुकान खोल सकते हैं.'

राज्‍य में होटल, रेस्‍टोरेंट, मॉल, धार्मिक स्थल 8 जून से खुल जाएंगे लेकिन स्‍कूल, कॉलेज और सभी शैक्षणिक संस्थान केंद्र के दिशा निर्देश के अनुसार अभी नहीं खुलेंगे. सीएम रूपाणी ने गुजरात के लिए अनलॉक-1 की गाइडलाइन की घोषणा करते हुए बताया कि कंटेनमेंट जोन में आवश्‍यक सेवाएं ही चालू रहेंगी.

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\