United Nations Day पर तिरंगे के साथ फहरेगा संयुक्त राष्ट्र का झंडा, गृह मंत्रालय के जारी किया नोटिफिकेशन
24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस है. इस दिन देश की सभी महत्वपूर्ण इमारतों के ऊपर तिरंगे के साथ संयुक्त राष्ट्र का ध्वज भी फहराया जाएगा.
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर : 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस है. इस दिन देश की सभी महत्वपूर्ण इमारतों के ऊपर तिरंगे के साथ संयुक्त राष्ट्र का ध्वज भी फहराया जाएगा. हालांकि राज भवनों/राज निवास (राष्ट्रपति भवन), संसद भवन, विधान सभाओं और विधान परिषदों, सुप्रीम कोर्ट व उच्च न्यायालयों की इमारतों को इससे अलग रखा गया है.
गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी केंद्रीय विभाग तथा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन को दिए निर्देश में गृह मंत्रालय ने कहा है कि हर साल 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र का ध्वज उन सभी भवनों पर तिरंगे के साथ फहराया जाएगा, जिन इमारतों पर नियमित रूप से तिरंगा फहराया जाता है. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रामबन में पांच ‘ओवरग्राउंड वर्कर्स’ को हिरासत में लिया गया
गृह मंत्रालय के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र की वर्षगांठ मनाने के सम्मान के रूप में सरकारी भवनों पर उसका झंडा लगाया जा रहा है. सरकारी भवनों पर संयुक्त राष्ट्र का ध्वज, राष्ट्रीय ध्वज के दाहिने या बाईं ओर फहराया जाएगा.