
अमरावती, महाराष्ट्र: हमारे देश में अपनी मांगो को लेकर विद्यार्थी, मजदुर, कर्मचारी,अधिकारी सभी आंदोलन करते है और सरकार तक अपनी मांगे पहुंचाने का प्रयास करते है. लेकिन कई बार लोग सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा आंदोलन करते है कि वे आकर्षण का केंद्र बन जाते है. ऐसा ही एक आंदोलन महाराष्ट्र के अमरावती जिले से सामने आया है. जहांपर एक किसान सड़क के इलेक्ट्रिक पोल से इतना परेशान हो गया कि उसने सीधे इलेक्ट्रिक के पोल पर ही एक खटियां लटकाकर उसपर जाकर बैठ गया.
ये अनोखा आंदोलन अमरावती जिले के चांदुरबाजार तहसील के सोनेरी गांव में चल रहा है. आंदोलन करनेवाले किसान का नाम विलास चर्जन बताया जा रहा है.बताया जा रहा है की किसान विलास चर्जन ने कई बार पोल हटाने की शिकायत की है, लेकिन इसपर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से उन्होंने इस अनोखे आंदोलन की शुरुवात की. किसान विलास के आंदोलन की चर्चा अब पुरे अमरावती शहर में हो रही है . इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स ' पर @citynewsamt नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Amravati Shocker: अमरावती जिले के जिला परिषद की स्कूल में 22 छात्रों को हुआ फूड पॉइजनिंग, मोर्शी के अडगांव की घटना से शिक्षा विभाग में खलबली
इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़कर किया आंदोलन
इलेक्ट्रिक पोलवर बसून केले अनोखे आणि धोखादायक आंदोलन@AmtCityPolice @MSEDCL #amravati #andolan #Electrical #citynews_amravati pic.twitter.com/Zer46DiwBY
— City News Amravati (@citynewsamt) January 27, 2025
शिकायत के बाद भी बिजली विभाग ने नहीं लिया संज्ञान
जानकारी के मुताबिक़ किसान ने कई बार पोल हटाने के लिए शिकायत बिजली विभाग में की थी. लेकिन किसी भी तरह का प्रतिसाद नहीं मिलने के कारण किसान ने ये अनोखा अनशन आंदोलन शुरू किया है. अब इस आंदोलन के बाद भी प्रशासन की आंखें खुलेंगी क्या, इसपर सभी की नजरें है.
कई जगहों पर बीचों-बीच रहते है इलेक्ट्रिक के पोल
देखने में आया है की कई शहरों और गांवों की सड़कों के बीच में ही इलेक्ट्रिक के पोल होते है. जिसके कारण कई बार वाहन चालक इससे टकरा भी जाते है और इस प्रकार के एक्सीडेंट की कई घटनाएं भी सामने आई है.