राहुल गांधी के तंज पर स्मृति ईरानी का पलटवार, कहा- गांधी परिवार ने खुद को ही भारत रत्न से सम्मानित किया
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली: फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल पुरस्कार (Kotler Presidential award) को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) पर कटाक्ष किए जाने पर कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया. स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि कांग्रेस प्रमुख का ‘‘परिवार’’ दूसरों से पुरस्कृत होने के बजाय ‘‘खुद को ही’’ देश का सर्वोच्च असैन्य सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान करता रहा.उल्लेखनीय है कि गांधी ने मंगलवार को कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैं अपने प्रधानमंत्री जी को कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड हासिल करने की बधाई देता हूं।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने तंज किया, ‘‘यह पुरस्कार इतना प्रसिद्ध है कि इसकी कोई ज्यूरी नहीं है, पहले किसी को दिया नहीं गया और अलीगढ़ की एक गुमनाम कंपनी द्वारा समर्थित है. इसके इवेंट साझेदार पतंजलि और रिपब्लिक टीवी हैं.’’स्मृति ने पलटवार किया और राहुल गांधी के ट्वीट से टैग करते हुए कटाक्ष किया कि मोदी को किसी और ने पुरस्कृत किया लेकिन गांधी परिवार के सदस्य खुद को ही देश के शीर्ष असैन्य पुरस्कार से सम्मानित करते रहे. यह भी पढ़े: पीएम मोदी को मिला ‘कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड’, राहुल गांधी ने उड़ाया मजाक, कहा- इतना मशहूर कि कोई ज्यूरी ही नहीं

उन्होंने गांधी की टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, ‘‘ यह एक ऐसे शख्स ने कहा है जिनके शानदार परिवार ने खुद को ‘भारत रत्न’ देने का फैसला किया.’’प्रधानमंत्री मोदी को ‘फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड’ सोमवार को प्रदान किया गया. प्रधानमंत्री कार्यालय से सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि यह पुरस्कार तीन आधार रेखा ‘पीपुल, प्रॉफिट और प्लानेट’ पर केन्द्रित है। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष किसी देश के नेता को प्रदान किया जायेगा.