दिल्ली से खबर है कि मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Union Minister Ram Vilas Paswan) की तबियत बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पासवान को पहले से ही हार्टअटैक और किडनी संबंधित बीमारी से जूझ रहे हैं. ऐसे में रविवार को इन संबंधित बीमारियों की वजह से उन्हें तकलीफ होने पर अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. हालांकि कुछ लोगों का कहना है वे रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए है. जल्द ही उन्हें छुट्टी दे दी जायेगी. राहत की बात ये है कि उनके कोरोना टेस्ट की कोई बात सामने नहीं आई है
रामविलास पासवान मोदी सरकार में उपभोक्ता मामलों और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के केंद्रीय मंत्री होने के साथ ही बिहार की लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष भी हैं. वे सोलहवीं लोकसभा में बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. यह भी पढ़े: National Food Security Act: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का NFSA को लेकर राहुल गांधी पर पलटवार, बोले- लाभार्थियों की सूची का विस्तार नहीं किया, तथ्यों से परे है
केन्द्रीय मंत्री पासवान बिहार के खगड़िया जिले के शाहरबन्नी गांव के रहने वाले है. 1960 में उनकी शादी राजकुमारी देवी से हुई थी, जिनसे उनकी दो बेटियां उषा और आशा हैं. हालांकि 1981 में दोनों के बीच तलाक हो गया. जिसके बाद उन्होंने 1983 में रीना शर्मा नाम की महिला से शादी की. जिनसे एक बेटी और बेटा चिराग पासवान हुए.