एयर स्ट्राइक पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राहुल गांधी देशभक्त हैं या नहीं देश को सबूत चाहिए
केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई 'एयर स्ट्राइक' (Air Strike) का कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा सबूत मांगे जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से देशभक्ति का सबूत मांगा है.
पटना: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई 'एयर स्ट्राइक' (Air Strike) का कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा सबूत मांगे जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से देशभक्ति का सबूत मांगा है. अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले गिरिराज सिंह ने राहुल से देशभक्ति का सबूत मांगते हुए ट्वीट किया है.
गिरिराज सिंह अपने ट्विट में लिखा है "राहुल गांधी देशभक्त हैं या नहीं ? आज देश को सबूत चाहिए. 'देश' का तात्पर्य हिंदुस्तान से है."
बिहार के नवादा से सांसद सिंह इससे पहले भी विपक्षियों पर विभिन्न मुद्दों को लेकर लेकर निशाना साधते रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान पर भारतीय सेना द्वारा 'एयर स्ट्राइक' किए जाने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इस मामले को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. विपक्ष के कई नेता इस मामले में सबूत की मांग कर चुके हैं.