HRD मंत्री रमेश पोखरियाल का अजीबो-गरीब दावा, कहा- ‘चरक ऋषि ने की थी अणु-परमाणु की खोज’

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने एक अजीबोगरीब दावा किया है. उन्होंने कहा कि अणु-परमाणु की खोज चरक ऋषि ने की थी

एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (Photo Credits ANI)

मुंबई: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (HRD Minister) रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (Ramesh Pokhriyal 'Nishank) ने अणु-परमाणु की खोज को लेकर एक अजीबो गरीब बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि अणु-परमाणु की खोज चरक ऋषि ने की थी. पोखरियाल ने ये दावा आईआईटी बॉम्बे में आयोजित एक कार्यक्रम में किया. जहां वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT Bombay) के 57वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे.

पोखरियाल ने अपने बयान में कहा, ‘’परमाणुओं और अणुओं पर शोध किसने किया था? जिसने परमाणुओं और अणुओं पर शोध किया और उनकी खोज की वह चरक ऋषि थे.’’ वे अपने बयान को लेकर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, ‘’चरक ऋषि को आयुर्वेद की पारंपरिक प्रणाली के मुख्य योगदानकर्ताओं में से एक के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने परमाणुओं और अणुओं की खोज भी की है.’’  यह भी पढ़े: भारतीय वैज्ञानिक कृष्णन का पीएम मोदी के मंत्री के बारे में बड़ा दावा, कहा- कलाम से बड़े वैज्ञानिक बनेंगे हर्षवर्धन, आइंस्टीन-न्यूटन को नहीं था ज्ञान

चरक ऋषि ने की थी अणु-परमाणु की खोज:

बॉम्बे आईआईटी के प्रोग्राम में रमेश पोखरियाल ने यह भी कहा ‘’नासा ने पुष्टि की है कि अगर चलने वाले कंप्यूटर एक वास्तविकता बने तो यह केवल संस्कृत की नींव पर आधारित होगा. संस्कृत एक वैज्ञानिक भाषा है. यह एकमात्र भाषा है जहां शब्दों को ठीक उसी तरह लिखा जाता है जिस तरह से वे बोली जाती है.’’इस खास मौके पर उन्होंने पिए मोदी की तारीफ भी किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को 2024 तक शिक्षा में वैश्विक गुरु के तौर पर स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस लक्ष्य को साकार करने में आईआईटी को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है.

Share Now

\