केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा-पाकिस्तान भारत से मदद तो मांगे, कर देंगे आतंकियों का खात्मा
दरअसल रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मथुरा के जीएलए यूनिवर्सिटी (GLA University) के दीक्षांत समारोह में भाग लेने गए थे. उन्होंने उस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान से बातचीत तभी होगी जब वो आतंकियों के खिलाफ लड़ाई शुरू करेगा
लखनऊ: पाकिस्तान को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Union Home Minister Rajnath Singh) का एक बड़ा बयान आया है. उनका कहना है कि जब अफगानिस्तान तालिबान से नहीं लड़ पाया तो उसने अमेरिका की मदद ली थी. तो ऐसे में यदि पाकिस्तान आतंकवादियों से नहीं लड़ पा रहा है तो भारत से मदद क्यों नहीं मांग रहा है. हम पाकिस्तान (Pakistan) से आतंकियों को खत्म करने को लेकर उसकी मदद जरूर करेंगे, लेकिन उसे इस बात का भरोसा दिलाना पड़ेगा की वो अपनी जमीन पर आतंकियों को पनपने नहीं देगा.
दरअसल रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मथुरा के जीएलए यूनिवर्सिटी (GLA University) के दीक्षांत समारोह में भाग लेने गए थे. उन्होंने उस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान से बातचीत तभी होगी जब वो आतंकियों के खिलाफ लड़ाई शुरू करेगा. यह भी पढ़े: गृह मंत्री राजनाथ ने सेना को दिया निर्देश- कहा, PAK हमारा पड़ोसी, पहले गोली न चलाएं, अगर वह चलाते हैं तो फिर गोलियां मत गिनें
भारतीय सेना पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का करेगी सफाया
अपने बयान के दौरान उन्होंने यह भी कहा की अगर वो अपने यहां आतंकियों से लड़ नहीं पा रहा है. तो वह भारत से मदद मांगे. हम मदद देने को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. यदि पाकिस्तान भारत से मदद मांगता है तो भारतीय सेना पाक में घुसकर आतंकियों का सफाया भी कर देगी. यह भी पढ़े: गृह मंत्री राजनाथ ने सेना को दिया निर्देश- कहा, PAK हमारा पड़ोसी, पहले गोली न चलाएं, अगर वह चलाते हैं तो फिर गोलियां मत गिनें
वहीं दिल्ली में रविवार को वीएचपी (Vishwa Hindu Parishad) द्वारा आयोजित धर्म सभा के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर किसी को आपत्ति होनी भी नहीं चाहिए. लोग अपनी बात रख रहे हैं. हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है. उनसे जब पांच राज्य में हुए चुनाव के बारे में सवाल पूछा गया तो उनका कहना था बीजेपी की कोशिश रही कि अधिक से अधिक राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने. यह सब 11 दिसंबर को आने वाले नतीजे स्थिति को साफ कर देंगे.