आज तीन दिन की जम्मू-कश्मीर यात्रा पर अमित शाह, राज्य में पहले से कड़ी की गई सुरक्षा, डल झील आम नागरिकों के लिए बंद

Jammu Kashmir: राज्य में बढ़ती आतंकी गतिविधियों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) आज से तीन दिनों के दौरे पर जम्मू-कश्मीर रवाना होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री शनिवार सुबह श्रीनगर पहुंचेंगे और सुरक्षा समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता करेंगे.

गृह मंत्री अमित शाह (Photo Criers ANI)

Jammu Kashmir: राज्य में बढ़ती आतंकी गतिविधियों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) आज से तीन दिनों के दौरे पर जम्मू-कश्मीर रवाना होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री शनिवार सुबह श्रीनगर पहुंचेंगे और सुरक्षा समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह राज्य में हो रही आतंकी घटनाओं के बीच पंचायत सदस्यों के साथ-साथ राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.

बता दें कि अगस्त 2019 में आर्टिकल 370 निरस्त करने के बाद से जम्मू-कश्मीर में अमित शाह की यह पहली यात्रा होगी. बताया जा रहा है कि इस यात्रा का मकसद राज्य में विकास कार्य की समीक्षा के बहाने रुकी हुई राजनीतिक गतिविधियों को दोबारा शुरू किया जा सके.

 

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार कश्मीर घाटी में पिछले दिनों घाटी में हुई हिंसा की बड़ी घटनाओं को लेकर चिंतित है. आतंकियों ने पिछले दिनों पांच प्रवासी श्रमिकों और तीन कश्मीर पंडितों को टारगेट कर उनकी हत्या कर दी थी. इन हत्याओं के चलते कई प्रवासी श्रमिकों और अल्पसंख्यक कश्मीर घाटी छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इन आतंकी घटनाओं के बीच अब तक करीब 10 हजार से अधिक लोग कश्मीर छोड़ चुके हैं.

वहीं गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सुरक्षा बलों ने विशेष रूप से श्रीनगर में जांच और तलाशी बढ़ा दी है और अभी तक सैंकड़ों की संख्या में दो पहिया वाहनों को ज़ब्त किया है. आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए श्रीनगर और पुलवामा के लगभग 15 इलाकों में मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंधित कर दिए हैं, जबकि डल झील के पास वाले इलाके को 23 से 25 अक्टूबर तक आम नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया है.

Share Now

\