Union Home Minister Amit Shah In Bhopal: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल पहुंचे, बैठक शुरू

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की चुनावी तैयारियां रफ्तार पकड़ रही है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार की देर शाम भोपाल पहुंचे हैं वह देर रात तक बैठकें करने वाले है इस बात की भी संभावना है कि चुनाव के मद्देनजर समितियों का गठन हो सकता है

HM Amit Shah (Photo: ANI)

भोपाल, 26 जुलाई: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की चुनावी तैयारियां रफ्तार पकड़ रही है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार की देर शाम भोपाल पहुंचे हैं वह देर रात तक बैठकें करने वाले है इस बात की भी संभावना है कि चुनाव के मद्देनजर समितियों का गठन हो सकता है. यह भी पढ़े: MP: महाकुंभ में CM शिवराज चौहान की ‘हुंकार’, कहा- ब्राह्मणों ने धर्म, संस्कृति और परंपराओं को बचाने का काम किया है

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार शाम भोपाल पहुंचे विमानतल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने उनका स्वागत किया शाह हवाई अड्डे से सीधे पार्टी के कार्यालय में पहुंचे उसके बाद बैठकों का दौर शुरू हो गया.

बैठक में हिस्सा लेने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते के अलावा संगठन महामंत्री बीएल संतोष, शिवप्रकाश सहित अन्य नेता पहुंच चुके हैं इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का लगातार दूसरा दौरा है.

इस बैठक के दौरान चुनाव के मद्देनजर समितियों का भी गठन हो सकता है। भाजपा संगठन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शाह रात्रि 11.35 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय से होटल पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 27 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे होटल से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचकर नई दिल्ली रवाना होंगे.

Share Now

\