Amit Shah Admitted to AIIMS Again: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की फिर बिगड़ी तबियत, देर रात दिल्ली के AIIMS में भर्ती
गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की तबियत शनिवार की रात एक बार फिर से तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें रात करीब 11 बजे दिल्ली के अखिल भारतीय आर्युर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती करवाया गया है. खबरों की माने तो शाम से ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. लेकिन रात होते- होते उनकी तबियत जब बिगड़ने लगी तो इलाज के लिए उन्हें एम्स लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया. हालांकि अस्पताल (Hospital) के डॉक्टरों में कहा है कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं हैं.

वहीं इसके पहले 2 अगस्त को गृह मंत्री  शाह कोरोना पॉजिटिव  पाए गए थे. उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर लोगों को दी थी कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती होने जा रहे हैं. करीब 12 दिन तक चले अस्पताल में इलाज के बाद  उनका कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें 14 अगस्त को अस्पताल से छुट्टी मिली. यह भी पढ़े: Amit Shah Admitted in AIIMS: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एम्स में भर्ती, अस्पताल से ही संभालेंगे कामकाज

कोरोना से ठीक होने के बाद सांस लेने में परेशानी और थकान के कारण दिल्ली के एम्स में 18 अगस्त को भर्ती हुए थे. अस्पताल में करीब दो हफ्ते के इलाज के बाद उन्हें 31 अगस्त को एम्स से छुट्टी दे दी गई थी. उस समय एम्स की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया था कि वह पूरी तरह  से स्वास्थ्य हो गए हैं. अब अस्पताल में रखने की जरूरत नहीं हैं.