Union Budget 2021: फर्नीचर, वॉशिंग मशीन, फ्रिज के दामों में हो सकता है बड़ा बदलाव, इन चीजों के घटे सकते हैं दाम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: आम बजट 2021 (Union Budget 2021) पेश होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को बजट 2021 पेश करेंगी. बजट को लेकर आम जनता में काफी उत्साह रहता है. बजट के बाद कई चीजों के दामों में बदलाव होते हैं. कई चीजें सस्ती हो जाती हैं तो वहीं कई चीजें महंगी हो जाती है. यहां हम आपको उन चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनके सस्ते होने का अनुमान है.

रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार बजट में फर्नीचर का कच्चा माल, केमिकल, कॉपर स्क्रैप, टेलीकॉम उपकरण और रबर प्रोडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव किया जा सकता है. कस्टम ड्यूटी घटने से कुछ सामान सस्ते हो सकते हैं. इसके अलावा हीरे, चमड़े के कपड़े, रबड़ के सामान, दूरसंचार उपकरण और कालीन सहित कई अन्य प्रोडक्ट्स पर आयात शुल्क में कटौती की जा सकती है. सरकार ने घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए पहले ही कई कदम उठाए हैं. दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विकास के लिए 'अभूतपूर्व' बजट का किया वादा.

बजट में आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा दिया जाएगा और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके अलावा सरकार कोलतार और तांबा स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी को कम करने पर भी विचार कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन पर टैक्स बढ़ा सकती है.

बजट को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी ने दावा किया इस बार का आम बजट ‘‘गेम चेंजर’’ होगा और देश में आर्थिक विकास के एक नये युग की शुरुआत करेगा. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की एक ताजा रिपोर्ट का हवाला देते हुए बीजेपी प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी से प्रभावित होने के बाद देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटी है और तेजी से सुधार देखा जा रहा है.