EVM पर पीएम मोदी की फोटो ढूंढ रही थी महिला, प्रधानमंत्री ने कहा- स्नेह देखकर आंखों में आंसू आ गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर किए एक पोस्ट में बताया कि माताओं और बहनों का स्नेह देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए.

PM Narendra Modi | PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर किए एक पोस्ट में बताया कि माताओं और बहनों का स्नेह देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए. पीएम मोदी यह जानकर गहरी भावना व्यक्त की कि अशिक्षित महिला मतदाता लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान करते समय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर उनकी तस्वीर खोज रही थीं. प्रधानमंत्री ने कहा कि माताओं और बहनों का स्नेह देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए. India TV-CNX Survey: पूर्ण बहुमत से फिर आ रही है मोदी सरकार, सर्वे में BJP को बड़ी जीत, जानें कहां कितनी सीटें मिलने का अनुमान?

प्रधानमंत्री एक्स पर एक यूजर को जवाब दे रहे थे जिसने कहा था कि राजस्थान के एक मतदान केंद्र में महिला ईवीएम पर पीएम मोदी की छवि खोज रही थी. जब महिला को बताया गया कि इस सीट से मोदी नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एक अन्य उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है, तब उसने अपना वोट डाला.

पीएम मोदी ने किया भावुक पोस्ट

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, माताओं-बहनों के इस स्नेह को देखकर मेरी आंखों में आंसू हैं, संकल्प भी है इस कर्ज को उतारने का. साथ ही कहा कि यह हम कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि हम इन बारीकियों पर ध्यान दें. घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें.

Share Now

\