भारत में पानी के अंदर जल्द ही मेट्रो ट्रेन चलती (Underwater Metro) दिखाई देगी. इसकी शुरुवात कोलकाता (Kolkata) में हुगली नदी (Hooghly river) के नीचे किया जाएगा. नदी के भीतर 520 मीटर लंबी और करीब 30 फुट गहरी सुरंग का निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. वहीं रेल लाइन काम लगभग पूरा हो चुका है. मेट्रो को यह सुरंग पार करने में कुल 60 सेकंड का वक्त लगेगा. यह ट्रेन सॉल्ट सेक्टर 5 से हावड़ा मैदान के बीच 16 किलो मीटर का सफर तय करेगी. मेट्रो के पहले फेज को जल्द ही आम जनता की सफर के लिए खोल दिया जाएगा. इसके बनने के बाद कोलकाता के लोगों समेत पूरा देश को गर्व अनुभव होगा.
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि, भारत की पहली अंडर वॉटर ट्रेन शीघ्र ही कोलकाता में हुगली नदी के नीचे चलना आरंभ होगी. उत्कृष्ट इंजीनियरिंग का उदाहरण यह ट्रेन देश में निरंतर हो रही रेलवे की प्रगति का प्रतीक है. इसके बनने से कोलकाता निवासियों को सुविधा, और देश को गर्व का अनुभव होगा. पानी में चलने वाली इस ट्रेन के लिए सुरक्षा का हाईटेक 4 सुरक्षा कवच का इंतजाम किया गया है. जिसे भविष्य में किसी प्रकार कि कोई दिक्कत का सामना सफर करने वाले यात्रियों को न करना पड़े.
भारत की पहली अंडर वॉटर ट्रेन शीघ्र ही कोलकाता में हुगली नदी के नीचे चलना आरंभ होगी। उत्कृष्ट इंजीनियरिंग का उदाहरण यह ट्रेन देश में निरंतर हो रही रेलवे की प्रगति का प्रतीक है।
इसके बनने से कोलकाता निवासियों को सुविधा, और देश को गर्व का अनुभव होगा। pic.twitter.com/MDzj42s5XZ
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) August 8, 2019
रेलवे ने मुसाफिरों ने बेहतरी उठा रही है कदम
यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) नई-नई योजनाएं बना रही है. रेल की सेवाएं दिन पर दिन बेहतर होती जा रही हैं. जिस तरह यात्री एअरपोर्ट पर शॉपिंग कर सकते हैं उसी तरह वो यात्रा के दौरान चलती ट्रेन में भी अब शॉपिंग कर पाएंगे. रेलवे मिनिस्टर पियूष गोयल (Piyush Goyal) ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ये जानकारी लोगों को दी है.उन्होंने बताया कि अब ट्रेनों में शॉपिंग कार्ट के साथ सेल्स मैन भी मौजूद होंगे. जिससे यात्री कैश, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के जरिए खरीदारी कर पाएंगे.