भारत के सख्त तेवर देख टेंशन में UN! पाकिस्तान और हिंदुस्तान से 'अधिकतम संयम' बरतने की अपील की

संयुक्त राष्ट्र (UN) ने पाकिस्तान और भारत से पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद "अधिकतम संयम" बरतने की अपील की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमलावरों को ढूंढकर सजा देने का वादा किया, जबकि पाकिस्तान ने किसी भी भारतीय कार्रवाई का कड़ा जवाब देने की चेतावनी दी.

संयुक्त राष्ट्र (UN) ने पाकिस्तान और भारत से अपील की है कि वे "अधिकतम संयम" बरतें, जब दोनों देशों ने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में एक घातक गोलीबारी के बाद एक-दूसरे के खिलाफ कूटनीतिक कदम उठाए. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, और इसे पिछले 25 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में नागरिकों पर हुआ सबसे गंभीर आतंकी हमला माना जा रहा है.

भारत ने पाकिस्तान पर "सीमा पार आतंकवाद" को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है, जिसके बाद दोनों देशों के रिश्ते कई सालों में सबसे निचले स्तर पर पहुँच गए हैं. UN के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने न्यूयॉर्क में संवाददाताओं से कहा, "हम दोनों सरकारों से अपील करते हैं कि वे अधिकतम संयम बरतें और सुनिश्चित करें कि स्थिति और घटनाक्रम और बिगड़े नहीं." उन्होंने यह भी कहा, "पाकिस्तान और भारत के बीच कोई भी मुद्दा शांति से और आपसी संवाद के माध्यम से हल किया जाना चाहिए."

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पहलगाम में हुए हमले के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं पूरे विश्व से कहता हूं: भारत हर आतंकवादी और उनके समर्थक को पहचान कर, उनका पीछा करेगा और उन्हें सजा देगा. हम उनका पीछा पृथ्वी के अंतिम कोने तक करेंगे." इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ने की संभावना है, और संयुक्त राष्ट्र ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है ताकि स्थिति और न बिगड़े.

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ. हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज़्यादा लोग घायल हो गए. हमले के वक्त पांच आतंकी AK-47 और M4 जैसे खतरनाक हथियार लेकर मैदान में घुसे. उन्होंने लोगों से उनका नाम और धर्म पूछा, कुछ से जबरन कलमा पढ़वाया और फिर करीब से गोली मार दी.

Share Now

\