Umesh Pal Murder: उमेश पाल पर गोली चलाने वाला शूटर उस्मान पुलिस मुठभेड़ में ढेर, सामने आया Video

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) का आरोपी विजय उर्फ उस्मान सोमवार तड़के प्रयागराज के कौंधियारा में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. उस्मान चौधरी को 24 फरवरी को हुई उमेश पाल गोलीबारी में सबसे पहले गोली चलाने वाला कहा गया था.

शूटर उस्मान पुलिस मुठभेड़ में ढेर (Photo: ANI)

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) का आरोपी विजय उर्फ उस्मान सोमवार तड़के प्रयागराज के कौंधियारा में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. उस्मान चौधरी को 24 फरवरी को हुई उमेश पाल गोलीबारी में सबसे पहले गोली चलाने वाला कहा गया था. प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रामित शर्मा ने कहा कि कौंधियारा थाना क्षेत्र में पुलिस और आरोपी विजय उर्फ उस्मान के बीच मुठभेड़ हुई. उमेश पाल हत्याकांड का एक अन्य आरोपी अरबाज पिछले सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. UP: योगी के मंत्री बोले- माफियाओं को पाताल लोक से भी खोज कर लाएंगे, हाय-तौबा न करें- गाड़ी पलट भी सकती है... 

उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने अपने ट्वीट में बताया कि, 'खूंखार कातिल उस्मान आज पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया.' उन्होंने लिखा, 'कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे !! उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला खूंखार हत्यारा उस्मान भी आज पुलिस मुठभेड़ में ढेर.'

बीजेपी विधायक एक अन्य ट्वीट में एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो उस्मान चौधरी की मौत के बाद का है. बीजेपी विधायाक ने लिखा, 'मिट्टी में ढेर उमेश पाल व संदीप निषाद का हत्यारा उस्मान चौधरी.'

2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके पुलिस सुरक्षा गार्ड संदीप निषाद की 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात एक दूसरा पुलिस कांस्टेबल मुठभेड़ में घायल हो गया, बुधवार 1 मार्च को उसकी मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को उमेश पाल की हत्या में कथित रूप से शामिल गैंगस्टर और पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद सहित पांच लोगों के बारे में जानकारी देने वाले प्रत्येक को 2.5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.

Share Now

\