जिग्नेश मेवानी के बाद छात्र नेता उमर खालिद को भी मिली जान से मारने की धमकी, मांगी पुलिस सुरक्षा
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नेता उमर खालिद ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें गैंगस्टर रवि पुजारी की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.
नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नेता उमर खालिद ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें गैंगस्टर रवि पुजारी की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह मामला शुक्रवार को दर्ज किया गया और जांच चल रही है.
खालिद ने ट्वीट किया, "जिग्नेश और मुझे रवि पुजारी की तरफ से दी गई जान से मारने की धमकी की शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई."
पुजारी की हिटलिस्ट पर होने का दावा करते हुए खालिद ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि फरवरी, 2016 में भी इसी तरह की धमकी मिली थी.
गुजरात के दलित नेता और निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने भी शुक्रवार को आरोप लगाया कि उन्हें पुजारी की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है.
संबंधित खबरें
Mamata Banerjee Defamation Case: बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को दी धमकी, कहा- मानहानि मामले में मुख्यमंत्री के खिलाफ कोर्ट जाएंगे
गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रशासन की कार्रवाई, सीवेज का पानी डालने पर अलकनंदा क्रूज पर लगाया ₹5,000 का जुर्माना
Maharashtra Civic Body Polls 2026: क्या है 'पैनल सिस्टम' और कैसे डालें अपना वोट? यहां जानें पूरी प्रक्रिया
BMC Elections 2026: मतदान के लिए जा रहे हैं तो वोटर ID न होने पर भी दे सकेंगे वोट, अपने पास रखें ये 12 वैकल्पिक दस्तावेज
\