Uddhav Thackeray ने मुंबई में ऑक्सीजन की आपूर्ति पर बैठक की अध्यक्षता की
सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits Facebook)

मुंबई, 17 अप्रैल : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने लोगों से शुक्रवार को कहा कि जरूरत पड़ने पर उन्हें जल्द अपनी कोविड-19 (COVID-19) जांच करानी चाहिए तथा अधिकारियों को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति एवं दवा प्रबंधन सुनिश्चित करना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने मुंबई में महामारी की स्थिति की समीक्षा करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की जिसमें बीएमसी आयुक्त आई एस चहल भी शामिल हुए. यह भी पढ़ें : COVID के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दरगाह हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया में आम जनता का प्रवेश वर्जित

ठाकरे ने कहा कि जरूरत पड़ने पर लोगों को जल्द अपनी कोविड-19 जांच करानी चाहिए तथा अधिकारियों को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति एवं दवा प्रबंधन सुनिश्चित करना चाहिए.