नींबू को लेकर हुई बहस, उदयपुर में 2 समुदायों के बीच हिंसक झड़प, इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात

उदयपुर के धानमंडी इलाके में फल-सब्जी की खरीद-बिक्री को लेकर दो युवकों के बीच विवाद बढ़कर दो समुदायों के बीच झगड़े में बदल गया. झगड़े में एक सब्जी विक्रेता पर तलवार से हमला हुआ और ठेलों पर पथराव भी किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और दो आरोपियों को हिरासत में लिया.

उदयपुर के धानमंडी थाना इलाके में गुरुवार शाम एक छोटी सी बात बड़े झगड़े का कारण बन गई. बात शुरू हुई थी फल-सब्जी की खरीद-बिक्री को लेकर दो युवकों के बीच बहस से. लेकिन ये मामूली झगड़ा धीरे-धीरे बढ़कर दो समुदायों के बीच भिड़ंत में बदल गया.

झगड़ा इतना बढ़ गया कि हाथापाई से लेकर तलवार तक चल गई. एक समुदाय के कुछ युवकों ने सब्जी बेचने वाले युवक पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद हमलावरों ने पास खड़े ठेलों पर भी पथराव किया. इस बीच इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गुस्साए लोग विरोध में सड़क किनारे खड़े ठेलों को आग लगा बैठे.

घायल सब्जी विक्रेता को तुरंत एमबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने हालात को संभाला और इलाके में अतिरिक्त जवान तैनात किए.

इस खबर के बाद शहर में हिंदू समाज के कई लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया और भरोसा दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी है और प्रशासन ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है. हमले के समय की कुछ तस्वीरें सीसीटीवी में भी कैद हो गई हैं, जिसमें आरोपी हथियारों के साथ देखे गए हैं.

देर रात मौके पर पहुंचे एसपी योगेश गोयल ने बताया कि यह झगड़ा एक छोटी सी बहस से बढ़ गया था. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

यह घटना हमें यह याद दिलाती है कि छोटी-छोटी बातों को गुस्से और लड़ाई में नहीं बदलना चाहिए, क्योंकि इसका असर पूरे इलाके और समाज पर पड़ता है. शांति और समझदारी से ही हम अपने समाज को सुरक्षित रख सकते हैं.

Share Now

\