UBER ने मुंबई ऑफिस को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला किया, पहले भी कर चुकी हैं कर्मचारियों की छंटनी, रिपोर्ट
उबर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया था. लॉकडाउन का फैसला सिर्फ भारत ने ही नहीं बल्कि कई देशों में लगाया गया था. जिसके बाद स्थिति कंट्रोल होते ही उसमें ढील दी जाने लगी. लेकिन इस दरम्यान लॉकडाउन के कारण कई कंपनियों का कामकाज पूरी तरह से बंद रहा है. जिसका परिणाम यह हुआ कि उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा. अब यह हो रहा है कि या तो उसे बंद करने का फैसला ले रही हैं या फिर कटौती की जा रही है. इस बीच खबर यह आ रही है कि अमेरिकी कंपनी उबर (UBER) ने भारत में अपना मुंबई ऑफिस बंद करने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक उबर अपने ऑफिस जो मुंबई में बने हैं उसे बंद करने का मन बना चुकी है. फिलहाल अभी तक इससे जुड़ी कोई अधिकारिक बयान उनकी तरफ से जारी नहीं किया गया है.

बता दें कि अमेरिकी कंपनी उबर (Uber) पहले ही देश में कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है. जिसके कारण कई लोगों को की नौकरीयां चली गई. रिपोर्ट के मुताबिक उबर मुंबई में अपने दफ्तर बंद करने का फैसला कर सकती है लेकिन अपने राइड्स बंद नहीं करने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कैब सेवाएं जारी रहेंगी और कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा गया है. यह भी पढ़ें:- कोरोना संकट के बीच मंदी का हवाला देते हुए उबर ने 3,700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला.

गौरतलब हो कि आनलाइन टैक्सी बुकिंग कंपनी उबर ने पहले ही भारत में अपने 600 कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है. यह देश में कंपनी के कुल कर्मचारियों की एक चौथाई संख्या है. कंपनी का कहना था कि कोविड- 19 महामारी की वजह से कारोबार को बड़ा झटका लगा है, इसलिये उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है. इससे कुछ दिन पहले उबर की प्रतिद्धंदी ओला ने भी अपने 1,400 कर्मचारियों को हटाने की घोषणा की थी.