बिहार में Uber की एंट्री, अब पटना में मिलेगी नई कैब सर्विस की सुविधा

उबर ने मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना में अपना परिचालन शुरू किया

अब पटना में भी दौड़ेगी उबर कैब (Photo Credit: Pixabay)

उबर (Uber) कैब सर्विस (Cab Service) ने बिहार (Bihar) में अपनी एंट्री की है. दरअसल, अमेरिका की ऑनलाइन कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी उबर ने मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना (Patna) में अपना परिचालन शुरू किया. कंपनी ने यह जानकारी दी. पटना में सेवा शुरू करने के साथ ही अब उसकी मौजूदगी देश के 33 शहरों में हो गई है. उबर ने बयान में कहा कि पटना में परिचालन शुरू करना लाखों लोगों को किफायती और विश्वसनीय परिवहन सेवा देने के उबर के दृष्टिकोण के अनुरूप है. इसके साथ ही ड्राइवर के रूप में हमसे जुड़ने वालों को आजीविका के अवसर प्रदान करेगा.

उबर के सिटी हेड (भारत और दक्षिण एशिया) प्रभजीत सिंह ने कहा कि इस कदम से उद्यमिता के अवसर सृजित होंगे. पटना में पहले से ओला कैब सर्विस मौजूद है. इसके अलावा 'रैपिडो' नाम की बाइक टैक्सी सर्विस भी मौजूद है. हाल ही में बिहार सरकार के परिवहन विभाग की ओर से भी 'रेंट ए कैब' स्कीम की शुरुआत की गई. यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में 'जय किसान ऋण मुक्ति योजना' के तहत कर्जमाफी शुरू, सीएम कमलनाथ ने कहा- 55 लाख किसानों को होगा फायदा

गौरतलब है कि बिहार सरकार ने पिछले हफ्ते टैक्सी एग्रीगेटर परिचालन पॉलिसी लागू की है. टैक्सी परिचालन पॉलिसी कानून नहीं होने के कारण इन पर विभाग का कोई नियंत्रण नहीं था. पॉलिसी की नोटिफिकेशन जारी होने के बाद किराए पर चलाने वाली टैक्सी एजेंसियों की मनमानी पर रोक लग जाएगी. ऐसी एजेंसियों को परिवहन विभाग से लाइसेंस लेना होगा और लाइसेंस लेने वाली एजेंसियों को सरकार द्वारा निर्धारित किराया पर ही सेवा उपलब्ध करानी होगी.

भाषा इनपुट

Share Now

\