एक हैरान कर देने वाली घटना में एक महिला को मुंबई तक ऊबर कैब (Uber) खुद चला कर आना पड़ा. दरअसल, कैब के ड्राइवर को पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे (Pune-Mumbai Expressway) पर नींद आने लगी थी और उनकी गाड़ी का दो बार एक्सीडेंट होते-होते बचा. यह सब देख महिला ने खुद गाड़ी चलाने का फैसला लिया. महिला ने मुंबई से पुणे जाने और वहां से वापस आने के लिए ऊबर आउटस्टेशन (Uber Outstation) बुक किया था. महिला पुणे अपने पेरेंट्स से मिलने गई थी. वहां से मुंबई वापस आते वक्त उसके साथ यह घटना घटी.
महिला ने बताया कि घटना के दिन उसने देखा कि ड्राइवर गाड़ी चलाते वक्त सो रहा है. इस पर महिला ने उसे संभल कर गाड़ी चलाने के लिए कहा. इसके बाद महिला जब फोन पर अपने पिता से बात कर रही थी, तब उसने देखा कि गाड़ी का दो बार एक्सीडेंट होते-होते बचा है.
देखें, महिला का ट्वीट...
thanking god I’m alive right now and I wasn’t asleep when this happened & that I know how to drive.@Uber @Uber_Support @Uber_India I am seething with anger right now. how dare they drive if they’re not well rested? how dare they put anyone else’s life at risk?
part 1 #uber pic.twitter.com/lUUFXpHCQS
— tejaswinniethepooh (@teja_main_hoon_) February 21, 2020
इसके बाद महिला ने ड्राइवर को कहा कि वह उसे गाड़ी चलाने दे. ड्राइवर महिला की बात मान गया. महिला ने ड्राइवर को सोने के लिए कहा, लेकिन वह सोने की बजाय फोन पर बात करने लगा. वह फोन पर महिला की गाड़ी चलाने के तरीके की तारीफ कर रहा था. गाड़ी से उतरने के बाद महिला ने ड्राइवर को डांट लगाई. इस पर ड्राइवर ने कहा कि मुंबई से पुणे आने में उसे लेट हो गया था और इस वजह से उसे सोने का समय नहीं मिला था. इसके बाद महिला ने ट्विटर पर ऊबर टीम से इसकी शिकायत की.