मुस्लिम देश UAE ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया बड़ा सम्मान, 'जायद मेडल' से नवाजा
शेख मोहम्मद बिन जायद और पीएम मोदी (Photo- PTI)

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद (Shaikh Mohammed bin Zayed) ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) को 'जायद मेडल' से सम्मानित किया है. बता दें कि यह सम्मान वहां के राजाओं, राष्ट्रपतियों और राष्ट्र प्रमुखों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है. यह पुरस्कार दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही मित्रता और संयुक्त रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने में पीएम मोदी की भूमिका की सराहना करता है.

घोषणा पर टिप्पणी करते हुए शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सुप्रीम कमांडर ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक संबंधों के स्तर तक बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़ें- बालाकोट एयर स्ट्राइक पर विंग कमांडर अभिनंदन के पिता का बड़ा बयान, कहा- मारे गए होंगे 250 से 300 आतंकी

शेख मोहम्मद बिन जायद ने कहा कि हमारे प्रिय मित्र भारतीय प्रधानमंत्री को जायद मेडल से सम्मानित कर हम उनके संबंधों और मैत्रीपूर्ण संबंधों को विकसित करने में उनकी भूमिका और प्रयासों की सराहना करते हैं, जो यूएई और भारत गणराज्य के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के रिश्तों  का विस्तार करते हैं.

बता दें कि पीएम मोदी के कारण भारत और यूएई के बीच दोस्ती बढ़ी है. इन रिश्तों के चलते ही यूएई भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले कई आतंकियों को भारत को सौंप चुका है. पिछले कुछ दिन पहले ही यूएई ने अगस्ता वेस्टलैंड डील में रिश्वतखोरी के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को भी भारत को सौंपा था. इसके इस मामले में एक अन्य आरोपी को दीपक तलवार को भी भारत को सौंपा था.