आगरा, 19 फरवरी: आगरा में लगन सगाई के आयोजन में सिलेंडर में आग लग गई. हादसे में हलवाई के साथ खाना बनाने आई दो महिलाएं जिंदा जल गई और हलवाई गंभीर रूप से झुलस गया. सगाई कार्यक्रम में हलवाई के साथ खाना बनाने पहुंची दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हलवाई गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं आयोजन में हलवाई के साथ सब्जी काटने और अन्य कामों में मदद करने के लिए गई थी. VIDEO बनवाने के चक्कर में गंगा नदी में डूबा युवक, NDA की तैयारी कर रहा था लड़का
हादसे के संबंध में मौके पर पहुंचे एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है और एक घायल पुरुष को इलाज के लिए भेजा गया है. मामले में अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है. मामला थाना सिकंदरा के बाईपुर अंतर्गत सुंदरवन कालोनी का है जहां मदन कुमार के बेटे की दो दिन बाद शादी थी. रविवार को सगाई की रस्म थी और मदन ने घर के पास ही दावत का इंतजाम किया था.
पुलिस ने बताया कि सुबह हलवाई कैलाशी खाना बनाने के लिए अपने साथ नगला बूढ़ी की रहने वाली शीला और लीला को लेकर आया था. दोनों सिलेंडर के पास बैठकर सब्जियां काट रही थी. इसी दौरान सिलेंडर की पिन ढीली हो गई और सिलेंडर में आग लग गई. कुछ ही सेकेंड में आग ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. उन्हें बचाने के प्रयास में हलवाई कैलाशी भी बुरी तरह से झुलस गया. पुलिस के अनुसार, हादसे में मरने वाली महिलाएं मजदूर परिवार की थीं. दोनों के पति मजदूरी का काम करते हैं और बस्ती में रहते थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)