चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) में एक ऐसी घटना हुई जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल कोट्टूरपुरम में सोमवार तड़के चोरों ने बड़ी लूट (Robbery) की घटना को अंजाम दिया. वह अपने मकसद में सफल भी हुए लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने पहुचकर सबकुछ बिगाड़ दिया. अपनी करामात से चोरो ने 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की चोरी की और मौके से भागते समय पुलिस की नजर में आ गए. हालांकि पुलिस के हाथ आने से पहले ही चोर बड़ी ही चालाकी से रफूचक्कर हो गए लेकिन उनके चुराए हुए पैसे पुलिस को मिल गए. फिलहाल पुलिस उनके तलाश में जुटी है.
मिली जानकारी के मुताबिक एक मॉल के मालिक ने अपनी प्रॉपर्टी बेचकर बड़ी राशि घर में रखी थी. जिसकी भनक पता नहीं कैसे चोरो को लग गई. इसके बाद दो चोर घर पर बाइक से पहुंचे. और पैसे चुराने के बाद देर रात 2.30 बजे दोनों वहां से निकल गए. इस बीच सड़क पर संदिग्ध हालात में चक्कर काटते देख पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को उनपर शक हो गया.
इसके बाद जो हुआ वह कोई फ़िल्मी कहानी नहीं बल्कि हकीकत है. पुलिस ने जब चोरों को रुकने के लिए कहा तो वह बड़ी ही तेजी से बाईक को यू-टर्न करके भागने लगे. इसके बाद पुलिस करीब दस मिनट तक आरोपियों का फिल्मी स्टाइल में पीछा करती रही और बाइक पर चोर भगाते रहे.
इस बीच खुद को घिरता देख कर ने एक अनोखी तरकीब अपनाई. उसने पुलिस का ध्यान बांटने के लिए चोरी का बैग खोला और उसमें से 500 रूपये के बंडल निकालकर सड़क पर फेकना शुरू कर दिया. चोर करीब डेढ़ करोड़ रुपये रोड पर फैलाते हुए आगे बढ़ने लगे. जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों का ध्यान बंट गया और चोर वहां से भागने में कामयाब हो गए.
पुलिस ने पैसों को जब्त कर लिया है. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई है. साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस को चोर के संबंध में कुछ खास सुराग नहीं मिला है लेकिन पुलिस का दावा है की जल्द ही दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.