Video: गांव में भिक्षा मांगने आएं दो साधुओं को रोहिंग्या मुस्लिम समझकर पीटा, पुलिस ने सच्चाई का पता लगाकर छोड़ा, मध्यप्रदेश के देवास की घटना

देश में इतना भ्रम फैलाया जा रहा है की अब हिंदू साधुओं तक भी ये आंच पहुंच गई है. मध्यप्रदेश के देवास में अब एक ऐसी ही घटना सामने आई है. जिसमें दो हिंदू साधुओं को रोहिंग्या मुसलमान समझकर उनके साथ मारपीट की गई.

Credit -(Twitter -X)

Video: देश में इतना भ्रम फैलाया जा रहा है की अब हिंदू साधुओं तक भी ये आंच पहुंच गई है. मध्यप्रदेश के देवास में अब एक ऐसी ही घटना सामने आई है. जिसमें दो हिंदू साधुओं को रोहिंग्या मुसलमान समझकर उनके साथ मारपीट की गई. लेकिन जब पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली और उन्होंने दोनों को पुलिस स्टेशन लाया तो असली सच्चाई सबके सामने आई.

दरअसल दोनों के नाम रोहित और दीपक जोगी है. दोनों साधू हिंदू धर्म के ही है. पुलिस ने दोनों के ठिकानों पर जाकर भी पता लगाया. जानकारी के मुताबिक़ दोनों उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले के रहनेवाले है. वे अभी इंदौर में अपने परिवार के साथ रह रहे है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो दो से तीन दिनों से जमकर वायरल हो रहा है. ये भी पढ़े:Video: चार साधुओं को गांव के लोगों ने जमकर पीटा, चोरी का लगाया आरोप, लखनऊ के गोसाईगंज इलाके की घटना

मध्यप्रदेश के देवास में साधुओं की पिटाई 

पुलिस की जानकारी के मुताबिक़ ये घटना 12 सितंबर की है. जब हाटपीपल्या पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले देवगढ गांव में ये दोनों साधु के वेश में भिक्षा मांग रहे थे. इन दोनों पर गांव के कुछ लोगों को शक हुआ और उन्होंने इनसे इनके नाम पूछे तो इन्होने अपने नाम रोहित और दीपक बताएं, लेकिन गांववालों को यकीन नहीं हुआ.

इसके बाद इन लोगों के आधार कार्ड भी गांव के लोगों ने चेक किए, इसके बाद भी गांव के लोगों को यकीन नहीं हुआ और उन्होंने इनकी पिटाई की, वीडियो में आप देख सकते है की कुछ लोग सवाल पूछते हुए इनको मार रहे है. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और पुलिस इन्हें स्टेशन लेकर आई. जहां दोनों के बारे में जानकारी हासिल की गई. इसके बाद इन्हें छोड़ा गया. पुलिस का कहना है की जिन्होंने भी वायरल वीडियो के माध्यम से भ्रम फैलाया है, उनपर कार्रवाई की जाएगी. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @SachinGuptaUP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\