Uttar Pradesh: कच्ची शराब पीने से दो लोगों की मौत, चार बीमार

चित्रकूट जिले के राजापुर क्षेत्र में कथित रूप से कच्ची शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए.

शराब (File Image)

चित्रकूट (उत्तर प्रदेश), 21 मार्च: चित्रकूट जिले (Chitrakoot district) के राजापुर क्षेत्र में कथित रूप से कच्ची शराब (Raw alcohol) पीने से दो लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेन्द्र कुमार राय ने रविवार को बताया कि राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव (Khopa Village) में शराब पीने से सीताराम (33) और मुन्ना सिंह (40) की मौत होने और सत्येंद्र सिंह (22), विवेक उर्फ छोटू (24), बबली सिंह (38) व दुर्विजय सिंह (32) के गंभीर रूप से बीमार होने की सूचना मिली है. एक सवाल के जवाब में एएसपी ने कहा कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि ग्रामीणों की मौत कैसे हुई.

उन्होंने कहा कि बीमार चार लोगों को गंभीर हालत में राजापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) से बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा गया है. सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल भी खोपा गांव पहुंच गए हैं. यह भी पढ़े : Uttar Pradesh: अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट को एल्यूमीनियम के धागे से सिला

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को दोपहर में इन छह लोगों ने एक साथ कच्ची शराब पी थी, जिसके पीने के बाद सभी की तबियत बिगड़ गयी. ग्रामीणों के अनुसार, एक व्यक्ति की मौत शनिवार शाम को ही हो गयी थी, जबकि दूसरे ने रविवार सुबह राजापुर की एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Share Now

\