
बिड, महाराष्ट्र: बिड के माजलगांव गेवराई हाईवे पर भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जहांपर एक स्कूटी को पीछे से आनेवाले अज्ञान वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में शहर के डॉ. शरद नवनाथ चव्हाण और एक शख्स की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक़ ये हादसा उस दौरान हुआ जब डॉक्टर अपने दोस्त के साथ व्यंकटेश मंगल कार्योलय के पास से चाय पीकर माजलगांव की तरफ आ रहे थे.
इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार वाहन ने इनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. इस घटना में डॉ.चव्हाण की हॉस्पिटल ले जाते हुए मौत हुई तो वही उनके साथ स्वरुप मस्के की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. डॉ. शरद चव्हाण मस्के हॉस्पिटल में कार्यरत थे.ये भी पढ़े:Beed Road Accident: महाराष्ट्र के बीड में कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 2 की मौत तीन घायल
घर में पसरा मातम
इस घटना के बाद डॉ. चव्हाण और उनके साथी के घर में मातम फ़ैल गया है. डॉ. चव्हाण के घर में उनकी पत्नी और एक बेटा और बेटी है. इस घटना के बाद उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने देर रात किया मामला दर्ज
बताया जा रहा है कि ये हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद स्कूटी 150 से 200 घसीटते हुए सड़क की दूसरी ओर चली गई थी. इस घटना के बाद रात को पुलिस ने मामला दर्ज किया.