J&K में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, अनंतनाग से आतंकियों के 2 हमदर्द गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : ANI)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकियों का पूरी तरह से सफाया करने के लिए सुरक्षा एजेंसीओं ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने अनंतनाग से जैश ए मोहम्‍मद के दो ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है जो घाटी में आतंक फैलाने का काम करते थे.

जम्मू कश्मीर पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में फाजलपुरा रोड पर सेना और पुलिस द्वारा बनाए गए संयुक्त चेकपोस्ट पर जांच के दौरान दोनों को पकड़ा गया है. इनके पास से जिंदा ग्रेनेड और चीनी पिस्तौल बरामद किया गया है. ये दोनों ओवर ग्रांउड वर्कर अनंतनाग में दशहत फैलाने के फिराक में थे.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से पुलिस ने हिजबुल के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था. आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद मिला था. इन आतंकियों की पहचान रमीज अहमद वानी और नसीर अहमद गनी के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि ये किसी बड़ी आतंकी योजना को अंजाम देने वाले थे.