Omicron की बढ़ी रफ्तार, दिल्ली में 2, केरल में 4 नए केस, देशभर में अबतक 157 मरीज

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया, दिल्ली में दो नए Omicron मामले सामने आए. राजधानी में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इन 24 मरीजों में से 12 को छुट्टी दे दी गई है और 12 का इलाज चल रहा है.

दिल्ली (Photo: PTI)

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह ओमिक्रॉन के 2 नए संक्रमित मिल गए हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया, दिल्ली में दो नए Omicron मामले सामने आए. राजधानी में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इन 24 मरीजों में से 12 को छुट्टी दे दी गई है और 12 का इलाज चल रहा है. Weather: भीषण शीतलहर की चपेट में दिल्ली, पहाड़ों की सर्द हवाओं से ठिठुर रहा पूरा उत्तर भारत.

राजधानी दिल्ली ओमिक्रॉन के मामलों के साथ ही कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं. यहां ओमिक्रॉन के साथ ही अब कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्‍या भी बढ़ने लगी है. दिल्‍ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर कोविड सेंटर खोल दिए गए हैं. इसके अलावा केरल में भी ओमिक्रॉन के 4 नए केस सामने आए हैं. देश में ओमिक्रॉन के अब तक 157 मामले सामने आए हैं. ओमिक्रॉन के साथ कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का कारण बनते जा रहे हैं.

दिल्ली में 2 नए केस

केरल में 4 नए केस

दिल्‍ली में रविवार को 6 महीने के बाद करोना के 107 मामले सामने आए. इससे पहले 25 जून को 115 कोरोना केस सामने आए थे. कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण की दर 0.17 फीसदी हो गई है. वहीं 22 जून को ये आंकड़ा 0.19 फीसदी था.

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले देखकर दिल्ली सरकार ने 4 प्राइवेट अस्पतालों- सर गंगा राम अस्पताल, मैक्स (साकेत), फोर्टिस (वसंत कुंज) और बत्रा अस्पताल (तुगलकाबाद) को ओमिक्रॉन समर्पित केंद्र बना दिए है. इसके साथ अब एलएनजेपी अस्पताल समेत दिल्ली के कुल 5 अस्पताल अब ओमिक्रॉन वेरिएंट का इलाज मुहैया कराएंगे.

अब तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 54, दिल्ली में 24, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14, तेलंगाना में 20, केरल में 14, गुजरात में 9, आंध्र प्रदेश में1, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल 1-1 ओमिक्रॉन के मरीजों का पता चला है.

कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का सबसे पहले मामला 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में आया था. भारत में नए वेरिएंट के पहले दो मामलों की पुष्टि कर्नाटक में दो दिसंबर को हुई थी.

Share Now

\