Corona Update: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और मरीजों की मौत, 1422 नये मामले
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1422 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,35,921 हो गई.
जयपुर,3 अप्रैल : राजस्थान (Rajasthan) में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के 1422 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,35,921 हो गई. राज्य में इस घातक संक्रमण में दो और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2824 हो गई. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या वर्तमान में 10484 है. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को 1422 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 3,35,921 हो गई जिसमें 10,484 रोगी उपचाराधीन हैं.
नये मामलों में कोटा में 195, जयपुर में 188, जोधपुर में 175, उदयपुर में 136, डूंगरपुर में 108, अजमेर में 83, सिरोही में 71, चित्तौड़गढ़ में 65, बांसवाड़ा में 51, राजसमंद में 44, अलवर में 37, बीकानेर में 32 नये संक्रमित शामिल हैं. यह भी पढ़ें : Corona Update: महाराष्ट्र में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले; 47,827 संक्रमितों का पता चला
उन्होंने बताया कि राज्य में 548 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए. राज्य में अब तक कुल 3,22,613 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. राज्य में इस घातक संक्रमण से शुक्रवार को अजमेर और अलवर में एक एक और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इससे राज्य में अब तक कुल 2824 लोगों की मौत हो चुकी है.