Shocking! महाराष्ट्र में नए साल पर दो बड़े हादसे, नासिक में फैक्टी में भीषण धमाका, सोलापुर में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट
नासिक में भीषण धमका (Photo Credits ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र के नासिक जिले के इगतपुरी में रविवार को एक फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के बाद आग लगने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए, अधिकारियों ने यह जानकारी दी. गोंडे गांव में जिंदल पॉलीफिल्म्स कंपनी के प्लांट के एक बॉयलर में विस्फोट और आग लगने की सूचना सुबह करीब 11.30 बजे मिली. स्थानीय चश्मदीदों ने दावा किया कि परिसर में कम से कम 250 कर्मचारी काम कर रहे थे, लेकिन उनमें से अधिकांश बाहर भागने में सफल रहे.

अग्निशमन दलों ने कम से कम 14 घायलों को बचाने में कामयाबी हासिल की और 2 श्रमिकों के शव बरामद किए. एक चिकित्सा अधिकारी के अनुसार, घायलों में से कम से कम चार की हालत गंभीर बताई गई है. नासिक के कलेक्टर गंगाधरन डी. और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सचिन पाटिल ने स्थिति की समीक्षा की. यह भी पढ़े: Nashik Fire Update: नासिक की फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग हादसे में एक शख्स की मौत, 14 से अधिक लोग जख्मी, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी- Watch Video

वहीं नए साल के मौके पर महाराष्ट्र के सोलापुर के बरशी गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ.  जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। राहत कार्यों के लिए दमकल की चार गाड़ियां, पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि एक बड़ा धमाका हुआ, जिसके बाद यूनिट में आग की लपटें उठने लगी. इस दौरान कम से कम 40 मजदूर पटाखे बनाने में लगे हुए थे.स्थानीय लोगों ने दावा किया कि साइट से कम से कम 9 शव बरामद किए गए हैं, लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.