जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में विस्फोट में दो मजदूर घायल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को एक रहस्यमयी विस्फोट में दो गैर स्थानीय मजदूर घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PixabayI)

श्रीनगर, 20 जुलाई : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को एक रहस्यमयी विस्फोट में दो गैर स्थानीय मजदूर घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिहार के दो गैर स्थानीय मजदूर निर्माण सामग्री को मिक्सर मशीन में लोड कर रहे थे तभी पुलवामा के तहब इलाके में विस्फोट हो गया. यह भी पढ़ें : UP: ट्रांसफर विवाद पर बोले जितिन प्रसाद, जहां गड़बड़ी है-वहां कार्रवाई भी होगी, इसमें नाराजगी की कोई बात नहीं

एक सूत्र ने कहा, "विस्फोट में घायल दो गैर-स्थानीय मजदूरों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें विशेष इलाज के लिए श्रीनगर रेफर किया." पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है.

Share Now

\