बेंगलुरू. कर्नाटक के धारवाड़ में मंगलवार को एक निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत गिर गई, जिसके मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो जाने और लगभग 50 लोगों के फंसे होने का अंदेशा है। यह जानकारी पुलिस ने दी। मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव से बचाव विशेषज्ञों को विशेष विमान से धारवाड़ भेजने के लिए कहा है।
बेंगलुरू से लगभग 400 किलोमीटर दूर धारवाड़ में पुलिस निरीक्षक एल.के. तलवार ने बताया, "कम से कम पांच लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है। इन लोगों ने बचाव दल को बताया कि शाम लगभग चार बजे हुए इस हादसे मेंकम से कम दो लोगों की जान जा चुकी है।"
Deputy Commissioner #Dharwad on building collapse: 2 people dead, 28 people rescued & receiving treatment at Civil Hospital. NDRF and SDRF team has reached the site of building collapse. Oxygen & water given to 7 people buried in debris. Rescue operation to continue at night. pic.twitter.com/VYgA67mWi9
— ANI (@ANI) March 19, 2019
उन्होंने कहा कि अभी भी लगभग 40-50 अन्य लोग कई टन सीमेंट और मोर्टार के भार तले दबे हुए हैं। यह हादसा कैसे हुआ, अभी यह पता नहीं चल सका है। घायलों को जिले के अस्पतालों में ले जाया गया है।
उन्होंने कहा, "बचाव कार्य जारी है, पांच लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है। मैंने संबंधित अधिकारियों को घटनास्थल पर तैनात रहने का निर्देश दिया है।"
इस बीच पता चला है कि कांग्रेस की राज्य इकाई के नेता विनय कुलकर्णी का रिश्तेदार धराशायी हुई निर्माणाधीन इमारत के मालिकों में से एक है।