Kanpur Shocking: यूपी के कानपुर में दो मासूम बहनों की ज‍िंदा जलकर मौत, पीड़ित परिवार ने ग्राम प्रधान पर लगाया हत्या का आरोप

कानपुर देहात से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है. यहां मंगलपुर के भूठा गांव में रविवार दोपहर एक घर में आग लगने से दो मासूम बहनों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि मां और बेटा गंभीर रूप से झुलस गए.

Fire Representative Image (Photo Credit: Pexels)

Kanpur Shocking: कानपुर देहात से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है. यहां मंगलपुर के भूठा गांव में रविवार दोपहर एक घर में आग लगने से दो मासूम बहनों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि मां और बेटा गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पीड़ित परिवार ने इस आगजनी को हत्या की साजिश बताया है.

दिवंगत बच्चों की दादी ने ग्राम प्रधान पूजा और उसके पति समेत कुल 4 लोगों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें: Hyderabad Road Accident: दुर्गम चेरुवु ब्रिज पर तस्वीरें खींचते समय SUV की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, दोस्त भी गंभीर रूप से घायल, देखें वीडियो

दो मासूम बहनों की ज‍िंदा जलकर मौत:

वहीं, इस मामले में एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति का कहना है कि पीड़ित परिवार ने पक्के मकान पर छत न होने के कारण छप्पर रखा था. घटना के दिन युवती रीना अपने बेटे गौरव व दो बेटियां गौरी और अदिति के साथ घर में सो रहे थे. दोपहर करीब 3 बजे के दौरान छप्पर में आग लग गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है.

फिलहाल, पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. जांच के बाद आग लगने के सही कारण का पता चल सकेगा.

Share Now

\