जम्मू-कश्मीरः नौशेरा सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, सेना का ऑपरेशन जारी

बुधवार को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सर्च ऑपरेशन के दौरान दो भारतीय जवान शहीद हो गए. बुधवार को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए.

इंडियन आर्मी (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में नए साल के दिन भारतीय सेना ने अपने दो जवानों को खो दिया. बुधवार को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सर्च ऑपरेशन के दौरान दो भारतीय जवान शहीद हो गए. बुधवार को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए. फिलहाल आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान जारी है. सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, आतंकियों की तलाश जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार सेना के जवानों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबल इलाके की छानबीन करके आतंकियों की तलाशी कर रहे थे. इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने  जवानों पर हमला कर दिया, जिसमें दो जवान शहीद हो गए.

यह भी पढ़ें- कश्मीर में आधी रात से SMS सुविधा बहाल- स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों में इंटरनेट सेवा भी शुरू.

सेना के दो जवान शहीद-

आतंकियों के खिलाफ सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. अभी तक किसी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं है. इस मामले में अभी और जानकारी की प्रतीक्षा है.

Share Now

\