नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल को रविवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली.
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तुरंत दोनों अस्पतालों के परिसरों की तलाशी ली. पुलिस कर्मी बम निरोधक टीमों और खोजी कुत्तों के साथ अस्पतालों में पहुंचे.
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीणा ने कहा, "बुराड़ी सरकारी अस्पताल में बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ था.अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है." यह भी पढ़े :Jaipur Airport Bomb Threat: जयपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई, बम से उड़ाने की धमकी के बाद प्रशासन अलर्ट पर
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया, "अग्निशमन विभाग और अन्य संबंधित विभागों को भी अस्पतालों को मिले ईमेल के बारे में सूचित किया गया था."
ताजा धमकी राष्ट्रीय राजधानी में 100 से अधिक स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के कुछ दिनों बाद आई है.