नई दिल्ली: कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए भारत सरकार की तरफ से आज कोरोना टीकारण (Corona Vaccination) का शुरूआत हुई. देश के अलग- अलग शहरों में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को इसका टीका दिया गया. अब तक जो खबर थी उसके अनुसार देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का पहला दिन सफल रहा है. शाम 5:30 बजे तक पूरे देश में 1,65,714 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई. अब तक वैक्सीनेशन के बाद अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन दिल्ली के के नगरपालिका परिषद (NDMC) के अस्पताल से खबर है कि टीका लेने वाले 2 सफाई कर्मचारियों को सीने में जकड़न महसूस हुआ.
एनडीएमसी के चरक पालिका अस्पताल की तरफ जो जानकारी है. उसके अनुसार 2 स्वास्थ्य कर्मचारियों कोरोना वैक्सीन का टीका दी गई. टीका लगने के बाद उनके सीने में जकडन महसूस होने लगा. इसलिए वे परेशान हो गए. जिन्हें कुल सम्ह्या ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद जब उन्हें सामान्य महसूस करने लगे तो उन्हें छुट्टी दे दी गई. यह भी पढ़े: PM Modi on Corona Vaccine: प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा-ध्यान रहे वैक्सीनेशन में न आए कोई रुकावट और अफवाहों को न मिले हवा
2 healthcare workers who received COVID vaccine at NDMC’s Charak Palika Hospital, Delhi faced mild adverse event post-vaccination.They suffered mild tightness in the chest. They were kept under observation by AEFI team, discharged after 30mins when they felt normal: NDMC official
— ANI (@ANI) January 16, 2021
बता दें कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने कोरोना वायरस के लिए 'कोविशील्ड' (Covishield) और कोवैक्सीन' (Covaxin) को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली है. 'कोविशील्ड जहां सभी राज्यों में टीका के लिए मंजूरी दी गई हैं. वहीं कोवैक्सीन' को 12 राज्यों में लगाने के लिए मंजूरी मिली हैं. इन दोनों कंपनियों को डीसीजीआई की तरफ से कई बार कोरोना वैक्सीन की जांच की गई. जिसके बाद मंजूरी मिली हैं.