प्रयागराज में तैरने के लिए गंगा गईं दो लड़कियां डूबी, बचाव अभियान जारी

प्रयागराज जिले में नवाबगंज पुलिस थानान्तर्गत नेहरा घाट पर शनिवार को तैरने के लिए गंगा में गईं दो किशोरियां डूब गईं. सपना और नेहा ये दोनों आपस में चचेरी बहनें थीं. नवाबगंज स्टेशन हाउस अधिकारी सुरेश सिंह ने कहा कि दोनों बहनें अपनी मां के साथ थीं. इसके बाद जब दोनों लड़कियों को बचाने के लिए उसने दूसरी बार गोता लगाया, तो तब तक लड़कियां पानी के तेज बहाव में बह चुकी थीं.

मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

प्रयागराज, 10 मई: प्रयागराज (Prayagraj) जिले में नवाबगंज पुलिस थानान्तर्गत नेहरा घाट पर शनिवार को तैरने के लिए गंगा में गईं दो किशोरियां डूब गईं. सपना (14) और नेहा (23) ये दोनों आपस में चचेरी बहनें थीं. नवाबगंज स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) सुरेश सिंह ने कहा कि दोनों बहनें अपनी मां के साथ थीं. गंगा में तीनों के नहाने के दौरान लड़कियां गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगी.

जब लड़कियां मदद के लिए चीख-पुकार करने लगीं, तो उनसे थोड़ी ही दूरी पर नहाने वाला एक युवक तुरंत उनके पास तैरकर पहुंचा और किसी तरह से उसने उनकी मां की जान बचाई. इसके बाद जब दोनों लड़कियों को बचाने के लिए उसने दूसरी बार गोता लगाया, तो तब तक लड़कियां पानी के तेज बहाव में बह चुकी थीं.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में कोरोना वायरस महामारी से हुई पहली मौत, संक्रमित मरीज ने देर रात तोड़ा दम

एसएचओ ने कहा, "सूचना मिलते ही हम तुंरत मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान में मदद की. जल पुलिस के विशेषज्ञ गोताखोरों को बच्चियों के डूबे हुए शव को बाहर निकालने के लिए बुलाया गया. शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है."

Share Now

\