बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो बच्चों की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई. मंगलवार रात एक सैलून वाले ने दो सगे भाइयों को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए. हमले में अन्य बच्चा भी घायल हुए है. वारदात को मंडी पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर अंजाम दिया गया. वहीं पुलिस ने वारदात के कुछ घंटों के अंदर ही एक आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. दो बच्चों की हत्याओं के बाद से बदायूं में हड़कंप मच गया है. आक्रोशित लोगों ने कई जगहों पर तोड़-फोड़ और आगजनी की. UP Shocker: पिता की हत्या के जुर्म में बेटे को दस साल का कठोर कारावास.
मंडी समिति चौकी के पास बाबा कॉलोनी में दो बच्चों की कथित हत्या के मामले पर बदायूं डीएम मनोज कुमार ने कहा, "हमें आज शाम सूचना मिली कि एक आदमी ने एक घर में घुसकर 11 और 6 साल के दो छोटे बच्चों की हत्या कर दी. इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया... लोगों से शांति बनाए रखने को कहा गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है... हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है कार्रवाई जारी है."
मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर
जिला बदायूं में दो सगे भाइयों आयुष (14 साल) और हनी (6 साल) की उस्तरा मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी सैलून संचालक साजिद और जावेद हैं. पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया.
— Deepak Singh (@SinghDeepakUP) March 19, 2024
पुलिस ने बताया, बदायूं जिला मुख्यालय के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में मंगलवार देर शाम मामूली विवाद में दो सगे भाइयों की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई जबकि हमले में तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी जावेद सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में अपनी सैलून की शॉप चलाता था. मंगलवार शाम उसने घर में घुसकर तीन सगे भाइयों आयुष, युवराज और आहान उर्फ हनी पर कुल्हाड़ी से हमला किया जिसमें आयुष और आहान उर्फ हनी की मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल अवस्था में युवराज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस एनकाउंटर में मुख्य आरोपी जावेद ढेर कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार थाना सिविल लाइंस के मंडी पुलिस चौकी से चंद कदम दूर यह घटना घटित हुई है. इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और बाइक में तोड़फोड़ की, और दुकानें भी तोड़ी गईं. एसएसपी समेत पुलिस बल मौके पर मौजूद है और भीड़ को संभालने की कोशिश की जा रही है.