बेंगलुरु, कर्नाटक: प्यार ठुकराने के कारण गुस्साएं के युवक ने एक बेहद ही गंभीर कदम उठाते हुए अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा और वहां पर उसके पिता की दो कारें और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद अपार्टमेंट में अफरा तफरी मच गई. ये घटना साउथ बेंगलुरु के सुब्रह्मण्यपुरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई. आरोपी का नाम राहुल बताया जा रहा है.
पुलिस ने आरोपी की पहचान राहुल के रूप में की है, जिसका आपराधिक इतिहास रहा है. उसे 'स्टार' राहुल के नाम से भी जाना जाता है और उस पर हत्या के प्रयास और नशीली दवाओं की तस्करी सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.रिपोर्टों से पता चलता है कि 2022 में पुलिस से भागने की कोशिश करते समय उसे भी गोली मार दी गई थी.ये भी पढ़े:बेंगलुरु में कांग्रेस नेता हैदर अली की चाकुओं से गोदकर हत्या, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
एक्स गर्लफ्रेंड के घर के बाहर जाकर हंगामा किया
बताया जा रहा है की पिछले कई वर्षों से युवती और आरोपी एक दुसरे से प्यार करते थे, लेकिन जब युवती को राहुल के बदमाश और गुंडा होने की बात पता चली तो उसने उससे दुरी बना ली थी, इसके बाद ही राहुल गुस्से में था.बताया जा रहा है की रविवार के दिन राहुल और उसका एक साथी मोटरसाइकिल पर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के अपार्टमेंट के बाहर पहुंचा और उसके पिता पर चिल्लाने लगा और उन्हें ही उनकी बेटी से उसे साथ संबंध तोड़ने के लिए जिम्मेदार ठहराने लगा. इसके बाद उसने पार्किंग में लगी गाड़ियों में आग लगा दी.
दुसरे अपार्टमेंट में जाकर भी कार में लगाई आग
इसके बाद आरोपी सीधे अरेहल्ली के दूसरे अपार्टमेंट में गया, जहां उसकी एक्स अपनी मां के साथ रहती है. वह बिल्डिंग के बेसमेंट में गया और उसकी मां की एक अन्य कार में आग लगा दी, जबकि पास में खड़ी एक दूसरी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है की इस दौरान उसे रोकने की कोशिश करनेवाले सिक्योरिटी गार्ड के साथ भी उसने मारपीट की. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.












QuickLY