Kolhapur: खेत में काम करते हुए दो भाईयों को लगा बिजली का शॉक, बेटों की अस्थि विसर्जन से पहले ही मां की हुई हार्ट अटैक से मौत, सोलापुर की घटना

दोनों बेटों की इलेक्ट्रिक शॉक लगने की वजह से दोनों की मौत हो गई. लेकिन बेटों की मौत का सदमा मां बर्दाश्त नहीं कर पाई और अस्थि विसर्जन से पहले ही मां की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

Credit -Pixabay

Kolhapur: दोनों बेटों की इलेक्ट्रिक शॉक लगने की वजह से दोनों की मौत हो गई. लेकिन बेटों की मौत का सदमा मां बर्दाश्त नहीं कर पाई और अस्थि विसर्जन से पहले ही मां की हार्ट अटैक से मौत हो गई. ये घटना कोल्हापुर के शाहुवाडी तहसील के कोपर्डे गांव में हुई है. इस घटना के बाद गांव में शोक पसर गया है.

जानकारी के मुताबिक़ बुधवार को खेत में खाद डालते समय टूटी हुई बिजली की तारों को छूने की वजह से सुहास और स्वप्निल पाटिल इन दो भाईयों की मौत हो गई. एक दुसरे को बचाने के दौरान दोनों की मौत हो गई. ये भी पढ़े :Dombivli Shocking: बिजली का शॉक लगने से 7 मवेशियों की दर्दनाक मौत, डोंबिवली के पिसवली गांव की घटना

दोनों मृतक भाईयों की अस्थि विसर्जन का विधि का कार्यक्रम था, लेकिन उससे पहले ही मां नंदाताई को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई. एक ही घर से तीनों लोगों की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

 

Share Now

\